Biometric Attendance all Government Schools of Bihar | बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की अब लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी.
Biometric Attendance all Government Schools of Bihar | बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की अब लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी.
बिहार के तमाम सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी . शिक्षकों की पहले से बायोमीट्रिक हाजिरी लग रही है. राज्य के सभी 538 प्रखंडों में छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय करियर सेंटर खुलेंगे. उनमें सरकारी स्कूलों के शिक्षक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे . सृजनात्मक लेखन कौशल विकसित करने हेतु सरकारी विद्यालयों में पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं एवं नौवीं से गरहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक पत्रिका का प्रकाशन होगा. ‘शिक्षा की बात: हर शनिवार’ लाइव कार्यक्रम में राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य में ऐसा कोई सरकारी विद्यालय नहीं होगा, जहां उसमें पढ़ाए जाने वाले हर विषय और भाषा के शिक्षक नहीं होंगे. अगर किसी विद्यालय में किसी विषय के शिक्षक, नहीं होंगे, तो वहां उस विषय को पढ़ाने के लिए पड़ोस के विद्यालय के शिक्षक जाएंगे. अगर सरकारी शिक्षक कोचिंग में पढ़ाते दिखे, तो उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं एवं नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओ…
About the author
My Name Is SR. I'm a blogger and content creator at https://bsebstudynews.in. I have experience in various fields including Bihar Board News, government jobs updates,