इंटर परीक्षा 2025 का अंक पत्र व माइग्रेशन जारी, सभी जिले को भेजा गया , कब तक स्कूल में मिलेगा
सभी प्लस टू शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को डीइओ कार्यालय से अंक पत्र करेंगे प्राप्त संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का अंक पत्र, औपबंधिक सह प्रव्रजन प्रमाण-पत्र व क्रॉस लिस्ट जारी कर दिया है.
समिति ने अंक पत्र व अन्य डॉक्यूमेंट्स संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया है. समिति ने कहा है कि अंक पत्र के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र और माइग्रेशन (प्रव्रजन) और क्रॉस लिस्ट भी संबंधित जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया है.
संबंधित जिले के प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य स्वयं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर अंक पत्र आदि डीइओ कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे. बोर्ड ने कहा है कि अंक पत्र प्राप्त करने के बाद उसका मिलान जरूर कर लेंगे. यदि किसी पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रा का दस्तावेज प्राप्त हो जाता है तो उसे जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब जमा करायेंगे.
संस्थान अविलंब प्राप्त अंक पत्र आदि को छात्रों को हस्तगत करायेंगे. बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी संस्थान को अंक पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह डीइओ कार्यालय को अनिवार्य रूप से इसकी सूचना देंगे. अंक पत्र में त्रुटि हो तो पांच जून तक समिति को करें वापस: समिति ने कहा है कि यदि किसी स्टूडेंट्स के अंक पत्र में फोटो में कोई त्रुटि है जैसे संबंधित स्टूडेंट्स के अंक पत्र में किसी दूसरे स्टूडेंट्स की फोटो, फोटो ही न हो, या अस्पष्ट फोटो हो तो वैसे अंक पत्र को संबंधित स्टूडेंट्स को हस्तगत नहीं किया जायेगा. डीइओ को ऐसे अंक पत्र को अपने जिले में समिति कार्यालय के अकादमिक भवन में अवस्थित संबंधित जिला शिक्षा के परीक्षा प्रशाखा (उच्च माध्यमिक) में पांच जून तक अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा. निर्धारित तिथि तक विवरणी नहीं जमा करने की स्थिति में किसी स्टूडेंट्स के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि में सुधार नहीं किया जायेगा.
Link copied to clipboard.