Bihar Board 11th Admission New Update : अब ऐसे होगा इंटर में एडमिशन, नहीं जारी होगी कोई मेरिट लिस्ट, नया नियम लागू
Bihar Board 11th Admission New Update : अब ऐसे होगा इंटर में एडमिशन, नहीं जारी होगी कोई मेरिट लिस्ट, नया नियम लागू Bihar Board 11th Admission New Update : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) मैट्रिक पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग (Education Department, Bihar) की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग, बिहार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, स्टूडेंट का 11वीं कक्षा में नामांकन (BSEB Bihar Board 11th Admission 2024 ) उसी स्कूल ( Bihar + 2 High School ) में होगा, जहां से वो 10वीं पास (Matric Pass) हुआ हैं. यदि कोई स्टूडेंट किसी विशेष परिस्थिति में दूसरे स्कूल में नामांकन (Bihar Board Inter Admission 2024) कराना चाहता है तो उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ( District Education Officer- DEO) से अनुमति (Permission) लेनी होगी. जहां से मैट्रिक पास किया, वहीं इंटर में होगा नामांकन जारी गाइडलाइन के अनुसार, उनके द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (School Transfer Certificate) के आधार पर स्पॉट एडमिशन (Bihar Board 11th Spot Admission) के दौरान उसका नामांकन लिया जा सकेगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer- DEO)…
4 comments
Anonymous
To ab kaise hogo school me advition
Admin
जिस हाई स्कूल से आप लोगों ने 10वी पास की हैं। उसी +2 विद्यालय में आप लोगों का एडमिशन लेना होगा। अगर आप लोगों को किसी अन्य +2 विद्यालय में एडमिशन लेना है तो आप को अपने जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय लिखवाना होगा
Anonymous
Kya college me admission nhi hoga
Admin
एडमिशन +2 कॉलेज में ही होगा । जहां से आपने 10वी पास की हैं उसी के अंदर जो +2 कॉलेज हैं वहीं एडमिशन होगा