Bihar Board: मैट्रिक के लिए 265 तो इंटर के लिए बनेंगे 198 मूल्यांकन केन्द्र

Bihar Board: मैट्रिक के लिए 265 तो इंटर के लिए बनेंगे 198 मूल्यांकन केन्द्र
कई साल से मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट प्रकाशन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशभर में रिकॉर्ड बना रहा है। इसे कायम रखने के उद्देश्य से अभी से ही बीएसईबी ने काम शुरू कर दिया है। मैट्रिक के लिए नालंदा में 10 समेत सूबे में 265 तो इंटर के लिए नालंदा में सात समेत राज्यभर में 198 मूल्यांकन केन्द्र बनाये जाएंगे। 26 फरवरी से इंटर तो एक मार्च से मैट्रिक की कॉपी जांच शुरू होगी। डीएम की देख-रेख में कई अहम शर्तों के साथ केन्द्र निर्धारण के लिए सभी डीईओ को पत्र भेजा गया है। मुख्य भाषा विषयों को छोड़ शेष सब्जेक्ट्स की कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिन में पूरा करने का आदेश दिया गया है । लेकिन, इंटर में मुख्य भाषा अंग्रेजी व हिन्दी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगभग पांच दिनों का अतिरिक्त समय लग सकता है। जबकि, मैट्रिक की भाषा विषयों का मूल्यांकन 15 दिन के अलावा तीन दिन अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा खान ने बताया कि परीक्षा व कॉपी मूल्यांकन पूरी तरह पारदर्शी माहौल में होगा। किसी भी सूरत में इन कार्यों में शिशिलता व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किन्हें दें प्राथ…

About the author

My Name Is SR. I'm a blogger and content creator at https://bsebstudynews.in. I have experience in various fields including Bihar Board News, government jobs updates,

Post a Comment