बिहार में एक लाख बच्चों के नाम विद्यालयों से कटे गये | Names of one lakh children were removed from schools in Bihar
बिहार में एक लाख बच्चों के नाम विद्यालयों से कटे गये | Names of one lakh children were removed from schools in Bihar
पिछले दस दिनों में राज्य के सरकारी विद्यालयों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नाम काटा गया है। नामांकन डुप्लिकेसी (एक से अधिक जगहों पर) खत्म करने तथा योजनाओं के गलत लाभ लेने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। ये सभी ऐसे विद्यार्थी हैं, जो एक ही साथ सरकारी और निजी विद्यालयों में दाखिला लिये हुए हैं।
शिक्षा विभाग का जिलों को निर्देश है कि लगातार तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को नोटिस दें। उनके अभिभावक से बात करें और बच्चों को विद्यालय आने के लिए कहें। इसके बाद भी लगातार 15 दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों का नामांकन रद्द कर दें । शिक्षा विभाग को जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर तक एक लाख, एक हजार 86 बच्चों का नाम कटा है। हालांकि, इस आंकड़े में चार जिले की रिपोर्ट शामिल नहीं है। इस तरह देखें तो यह आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है। ये सभी ऐसे बच्चे हैं, जिनका नाम इसी माह में काटा गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दो सितंबर को जिलाधिकारियों को दिये निर्देश में साफ कहा था कि लगातार 15 दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर छात्र का नामांकन रद्द कर दिया जाए…